मोहाडीह में रंगारंग नाटक का आयोजन, सुबह तक गूंजते रहे गीत-संगीत
मोहाडीह में आयोजित नाटक कार्यक्रम ने गुरुवार की रात को सांस्कृतिक उत्सव में बदल दिया। क्षेत्र के विभिन्न गाँवों से भारी संख्या में ग्रामीण जुटे और सुबह 6 बजे तक गीत-संगीत और नाटक का भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम में हिंदी, नागपुरी, छत्तीसगढ़ी और ओड़िया गीतों की शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा। जशपुर और रायगढ़ जिले के सुप्रसिद्ध गायक दिलीप यादव की प्रस्तुति कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही। चुनाव प्रचार सहित विभिन्न आयोजनों में अपनी गायकी से लोकप्रियता पा चुके यादव ने ग्रामीणों के दिलों को एक बार फिर जीत लिया।
संपूर्ण कार्यक्रम ने सांस्कृतिक विविधता का सुंदर संगम प्रस्तुत किया। कलाकारों की गायन और अभिनय प्रतिभा ने न केवल मनोरंजन किया बल्कि स्थानीय संस्कृति की झलक को भी जीवंत किया।