जशपुर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रशासन ने पहल की है। कलेक्टर रोहित व्यास और जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार गुरुवार को लोदाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के औचक निरीक्षण पर पहुंचे।
कलेक्टर ने ओपीडी पर्ची व्यवस्था का जायजा लिया। सभी मेडिकल उपकरणों की जांच की। शौचालयों की सफाई और पानी की उचित व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने को कहा।
वहीं, फार्मेसी में दवाइयों की उपलब्धता और टीकाकरण सुविधाओं का भी जायजा लिया गया। कलेक्टर ने अस्पताल के सभी कक्षों को व्यवस्थित रखने और मरीजों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
स्टाफ की उपलब्धता की जानकारी ली
उन्होंने एक्स-रे मशीनों और टेस्ट रिपोर्ट्स का भी निरीक्षण किया। बीएमओ से चिकित्सकों और स्टाफ की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। स्वास्थ्य केंद्र के विभिन्न विभागों जैसे एनसीडी कक्ष, परामर्श कक्ष, फार्मेसी, दंत चिकित्सा, प्रयोगशाला और प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया।
मरीजों और उनके परिजनों से मिले
कलेक्टर ने रजिस्टरों से रोजाना आने वाले मरीजों की संख्या और दी जा रही चिकित्सा सेवाओं की जानकारी ली। मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर अस्पताल की सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। मरीजों ने व्यवस्थाओं पर संतोष जताया।