छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में मंगलवार को महिला सरपंच को उसके जेठ ने कुल्हाड़ी से काट डाला। महिला अपने जेठ के परिवार को परेशान करती थी, मजाक उड़ाती थी, जिससे प्रताड़ित होकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। मामला तुमला थाना क्षेत्र के डोंगादरहा का है।
मरने वाली सरपंच का नाम प्रभावती सिदार (37) है। आरोपी ने बताया सरपंच प्रताड़ित करती थी, वह पत्नी और 3 बेटियों को जहर देकर खुद सुसाइड करने वाला था, इससे पहले महिला को रास्ते से हटाने के लिए कुल्हाड़ी से मार दिया।
जानिए क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, ये वारदात 1 अप्रैल की है। आरोपी को शक था कि महिला सरपंच प्रभावती सिदार (37) उसके परिवार पर कुछ जादू टोना करा रही है, जिससे उसके परिवार के लोग बीमार पड़ रहे हैं। इसी शक में और जलन में आरोपी ने महिला को मारकर ठिकाने लगाने की साजिश रची।
मंगलवार को महिला नहा रही थी, तभी आरोपी जेठ कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा। इस दौरान बाड़ी में मौजूद महिला पर ताबड़तोड़ वार किया। उसके सिर और गले पर गहरे घाव बन गए थे। आंगन, बाथरूम और आसपास खून ही खून बिखरा मिला था।
बाड़ी के पास मम्मी उल्टा गिरी हुई थी
मृतिका की बेटी मनीषा सिदार ने बताया कि जब हमने घर आकर देखा तो मम्मी उल्टी पड़ी थी। हम मम्मी को तुरंत कोतबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मम्मी के शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान थे।