पत्थलगांव के व्यापारी पर हमला
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल व केमिकल के डब्बे को किया जप्त

जशपुर:- केमिकल हमले का आरोपी पहुंचा, सलाखों के पीछे
हत्या के प्रयास में किया था, पत्थलगांव के व्यापारी पर हमला
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल व केमिकल के डब्बे को किया जप्त
मामले में आरोपी के विरुद्ध थाना पत्थलगांव में बी एन एस की धारा 109(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध
नाम आरोपी:- चंकी गुप्ता उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम कापू, थाना कापू, जिला रायगढ़ (छ.ग)
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अमन अग्रवाल, उम्र 26 वर्ष, निवासी पत्थलगांव के द्वारा दिनांक 06 .04.25 को थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया गया, कि वह दिनांक 05.04.25 को रात्रि लगभग 09.30 बजे, अपने दुकान को बंद कर, अपने घर जा रहा था, जो कि अंबिकापुर रोड पत्थलगांव में स्थित है, तभी रास्ते में मोबाइल, श्रृंगार दुकान के पास , एक मोटर साइकल सवार व्यक्ति के द्वारा अचानक उस पर मिट्टी तेल जैसी गंध, वाला ज्वलनशील पदार्थ फेंका गया, फिर प्रार्थी पर कोई जलता हुआ चीज फेंक कर, आग लगाकर जान से मारने की कोशिश की गई , जिससे वह बाल बाल बच गया है,रिपोर्ट पर मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना पत्थलगांव पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए हत्या के प्रयास के लिए बी एन एस की धारा 109(1) के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया। पुलिस के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर, ज्वलनशील पदार्थ की जांच हेतु प्रार्थी के पहने कपड़े को, विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया था।
मामले में पुलिस के सामने पहली प्राथमिकता थी, आरोपी की पहचान की, कि आखिर किसने घटना को अंजाम दिया है, पुलिस के द्वारा आरोपी की पहचान हेतु, आसपास लगे सभी सी. सी. टी.व्ही. की फुटेजों की जांच की जा रही थी, मगर आरोपी के बारे में पुलिस को कोई सुराख नहीं मिल रहा था। अंततः विवेचना दौरान पुलिस ने प्रार्थी अमन अग्रवाल से हुए एक पुराने विवाद को आधार मानकर, जांच की दिशा को आरोपी चंकी गुप्ता के ऊपर केंद्रित किया, जो कि घटना दिनांक से ही फरार था, पुलिस के द्वारा आरोपी चंकी गुप्ता की लगातार पतासाजी की जा रही थी।
➡️इसी दौरान मुखबीर की सूचना व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से थाना पत्थलगांव पुलिस के द्वारा आरोपी चंकी गुप्ता, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम कापू, थाना कापू, जिला रायगढ़ को दिनांक 14.04.25 को हिरासत में ले लिया गया है।
➡️ पुलिस की पूछताछ में आरोपी चंकी गुप्ता ने बताया कि माह फरवरी 2025 में उसका, प्रार्थी अमन अग्रवाल से, दुकान में समान लेनदेन को लेकर वाद विवाद हुआ था, जिसको लेकर आरोपी के मन में, अमन अग्रवाल के लिए काफी नाराजगी थी, जिसके कारण घटना दिनांक को आरोपी चंकी गुप्ता के द्वारा, प्रार्थी अमन अग्रवाल के ऊपर, मिट्टी तेल जैसी गंध वाला, केमिकल फेंक, माचिस की जलती तिल्ली को फेंककर आग लगाने हेतु जानलेवा हमला किया गया था।
➡️पुलिस के द्वारा आरोपी चंकी गुप्ता की निशान देही पर घटना में प्रयुक्त बजाज पल्सर मोटर साइकल क्रमांक CG14MM 8554 के साथ साथ आरोपी द्वारा उपयोग किया गए मिट्टी तेल जैसी गंध वाली केमिकल रखी डब्बे को भी जप्त कर लिया गया है,।
➡️मामले में आरोपी चंकी गुप्ता उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम कापू, थाना कापू, जिला रायगढ़ (छ. ग) के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
➡️ मामले की विवेचना व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक श्री विनीत पांडे, उप निरीक्षक श्री अर्जुन यादव, आरक्षक पदुम वर्मा, वीरेंद्र यादव, चंद्रशेखर सिंह व सलीम कुजूर की सराहनीय भूमिका रही है।
➡️ मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी ने केमिकल हमला बहुत सफाई से किया था, किन्तु पुलिस की टेक्निकल टीम व मनोवैज्ञानिक पूछताछ से मामले का खुलासा कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *