सहायक शिक्षक के निधन पर दुलदुला में शोक कि लहर जामचुवा में पदस्थ प्रदीप एक्का सहायक शिक्षक का आज रात तबीयत बिगड़ी और दुखद निधन
दुलदुला/जशपुर
विकास खंड दुलदुला के संकुल केन्द्र केन्दापानी अन्तर्गत शासकीय प्राथमिक शाला जामचुवां के सहायक शिक्षक श्री प्रदीप एक्का जी का कल रात को दुखद निधन हो गया। जिनका अंतिम संस्कार आज दिनांक 18-04-2025 दिन शुक्रवार को उनके गृह ग्राम जरिया, जशपुर में सायं 04 बजे किया जायेगा।
इस दारुण दुख की घड़ी में उनके बाल बच्चों, परिवार एवं परिजनों को परम पिता परमेश्वर दुख सहने की सामर्थ्य एवं साहस प्रदान करें। एवं उन दिव्य आत्मा को अपने श्री चरणों में चिर शांति देते हुए स्थान प्रदान करे।
शिक्षक लंबे समय से बीमार चल रहे थे इलाज भी चल रहा था अचानक तबीयत बिगड़ी और ईश्वर को प्यारे हों गए। निधन कि सूचना शिक्षको के वॉट्सएप ग्रुप में देखकर दुलदुला के शिक्षको में शोक कि लहर है