गंझीयाडीह में सामने से आ रही ट्रक में जा कर घुस गई बाईक,चालक की मौक़े पर हुई मौत,
फरसाबाहर से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट
फरसाबाहर :- तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो कर ट्रक में जा कर घुस गई। भीषण दुर्घटना में बाईक चालक की मौक़े पर ही मौत हो गई। घटना तुमला थाना क्षेत्र के गंझीयाडीह चौक की है। थाना प्रभारी कोमल नेताम ने बताया थाना क्षेत्र के अंबाकछार निवासी सोमारु राम यादव पिता गदाधरो यादव 39 वर्ष घर से पैसा लेने जा रहा हूँ कहते हुए घर से निकला था। सोमारु राम गंझीयाडीह चौक में ही पहुंचा था कि लवाकेरा की ओर से आ रहे अज्ञात ट्रक ने बाईक को चपेट में ले लिया। बाईक ट्रक के बीचो बीच जा कर टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक चला रहे सोमारु की मौक़े पर ही मौत हो गई थी । आसपास मौजूद लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौक़े पर पहुंची। शव और क्षतिग्रस्त बाईक को जब्त कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को स्वजनों को सौंप दिया है। ट्रक चालक को पकड़ने के लिए तुमला पुलिस ने प्रयास शुरू कर दी है,