तहसील न्यायालय दुलदुला के परिसर की सफाई की गई…..
तहसीलदार,जिला रोजगार अधिकारी,जिला आबकारी अधिकारी सहित न्यायालय के कर्मचारियों ने बड़-चढ़ कर भाग लिया..
दुलदुला 09 मई । जिला कलेक्टर जशपुर श्री रोहित ब्यास और छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ और सुन्दर छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करते हुए आज तहसील न्यायालय परिसर दुलदुला में सुबह आठ बजे से विशेष सफाई अभियान चलाया गया, सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने हाथ में ग्लोब्स लगाकर और झाड़ू अपने हाथ में लेकर पूरे परिसर की तीन घण्टे तक सफाई की । इस अवसर पर श्री राहुल कौशिक, तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट,दुलदुला, जिला रोजगार अधिकारी सुश्री दुर्गेश्वरी, जिला आबकारी अधिकारी सुश्री महिमा प्रताबी, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के अध्यक्ष एवं कानूनगो श्री नेहरू सोनी सहित न्यायालय में कार्यरत सभी पटवारी, लिपिक,भृत्य एवं कोटवारों ने सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेकर स्वच्छता अभियान को सफल बनाया। उक्त जानकारी श्री नेहरू सोनी ने दी।