आदिवासियों की प्रकृति उपासना का पर्व करमा महोत्सव, मंदर की थाप से गूंज उठा फरसाबाहर क्षेत्र
फरसाबाहर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कई गांवों में आदिवासी समाज के प्रकृति उपासना के पर्व करमा का रंग छा गया। तपकरा, सीमाबारी, कोरंगामाल, धौरासंड सहित सिकिरमा में परंपरागत उत्साह और आस्था के साथ करमा महोत्सव का आयोजन किया गया।
मंदार की थाप पर महिला-पुरुष, युवक-युवतियां और बच्चे देर रात तक करमा गीतों और नृत्यों में मग्न रहे। पूरे वातावरण में श्रद्धा और उत्साह का ऐसा समागम बना जिसने लोगों के मन को भक्ति और आनंद से भर दिया।
करमा गीतों और नृत्यों के साथ पारंपरिक लोकसंगीत झूमर की प्रस्तुति ने भी उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर क्षेत्र भर में आदिवासी संस्कृति और परंपरा की जीवंत झलक देखने को मिली।