ऑपरेशन अंकुश: ठगी के मामले फरार तीन आरोपियों को जशपुर पुलिस ने अंबिकापुर से धर दबौचा, गिरफ्तार कर भेजा जेल
थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत ग्राम विमड़ा के महिला समूह को किस्त स्वयं पटाने व 5 हजार रु अतिरिक्त देने का लालच देकर, निकलवा लिए थे, एक फाइनेंस कंपनी से तीन लाख से अधिक रुपए, कुछ दिनों तक दिए किस्त के रुपए, बाद में रुपए न देकर, कर लिए थे, लाखों रुपए का गबन, फाइनेंस कंपनी के द्वारा किस्त के रुपए हेतु, नोटिस देने पर, महिला समूह को हुआ ठगी का अहसास
मामला थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत
आरोपियों के विरुद्ध थाना बगीचा में भा द वि की धारा 420,34 के तहत् अपराध पंजीबद्ध
➡️ मामले में एक आरोपी जगत राम सारथी उर्फ जगत नायक को , पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है पुलिस
एक आरोपी है फरार, पुलिस कर रही है तलाश, शीघ्र किया जाएगा गिरफ्तार
नाम आरोपी क्रमशः -1. राजेश कुमार गुप्ता, उम्र 27 वर्ष 2. गीता देवी, उम्र 50 वर्ष
3. अयोध्या प्रसाद गुप्ता, उम्र 57 वर्ष, सभी निवासी ग्राम दरिमा चौक पारा, थाना दरीमा, जिला सरगुजा ( छ.ग)।
जशपुर पुलिस का ऑपरेशन अंकुश निरन्तर जारी है, जिसके तहत पुलिस पुराने प्रकरणों में फरार आरोपियों की पता साजी कर, गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। जिसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है। इसी क्रम में जशपुर पुलिस ने थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत एक वर्ष 2022 के ठगी के मामले में फरार, एक महिला सहित तीन आरोपियों को अंबिकापुर से ढूंढ, गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि वर्ष 2021 में थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत ग्राम विमड़ा के एक महिला समूह की महिला सदस्यों के द्वारा, जिला कलेक्टर कार्यालय जशपुर में एक शिकायत पत्र दिया गया था कि, वर्ष 2020में आरोपी राजेश कुमार गुप्ता , निवासी ग्राम दरिमा, जिला सरगुजा के द्वारा , महिला समूह को झूठ बोलकर, एक भारत फाइनेंस कंपनी से, 3 लाख 80हजार 500 रु, निकलवा लिए, आरोपी राजेश कुमार गुप्ता के द्वारा बोला गया था कि, वह उक्त रकम की किस्त को फाइनेंस कंपनी को वह पटा देगा, व महिला समूह को 5000रु अतिरिक्त लाभ देगा, परंतु आरोपी राजेश कुमार गुप्ता के द्वारा कुछ किस्त , जमा करने हेतु रुपए महिला समूह में जमा किए थे,शेष राशि को न देकर अपने साथियों के साथ मिलकर रुपए का गबन किया गया, फाइनेंस कंपनी के द्वारा रकम जमा हेतु लगातार नोटिस दिया जा रहा था, जिससे वे अत्यंत चिंतित थीं । उनके द्वारा रूपए वापस दिलाने व आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु आवेदन दिया गया था।
कलेक्ट्रेट से प्राप्त शिकायत पत्र पर, पुलिस अधीक्षक जशपुर ने जांच हेतु थाना बगीचा को निर्देशित किया गया था, जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि वर्ष 2020 में थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत ग्राम झरगावां का आरोपी लोकेश नायक व ग्राम विमड़ा निवासी आरोपी जगत नायक के द्वारा ग्राम विमड़ा के महिला समूह की महिलाओं के द्वारा भारत फाइनेंस कंपनी से रुपए निकालकर, उनको देने पर, 5000रु अतिरिक्त देना व फाइनेंस कंपनी की किस्त को स्वयं पटाने का प्रलोभन देकर, समूह की कुल 13 महिलाओं से, फाइनेंस कंपनी के मार्फ़त कुल 03। लाख 80हजार 500रु, निकलवाकर ले लिए थे, आरोपी लोकेश नायक के द्वारा 12 माह तक 7,750 रु के हिसाब से, किस्त पटाने हेतु रुपए, समूह की महिलाओं को दिए, फिर रुपए देना बंद कर दिए, समूह की महिलाओं के द्वारा शेष रकम की मांग करने पर, जगत नायक व लोकेश नायक के द्वारा समस्त रुपए को, ग्राम दरीमा, जिला सरगुजा ( छ. ग) निवासी आरोपी राजेश कुमार गुप्ता, अयोध्या कुमार गुप्ता, व गीता देवी को देना बताने पर, समूह की महिलाओं के द्वारा उक्त आरोपियों से रुपए की मांग करने पर, राजेश कुमार गुप्ता, अयोध्या प्रसाद गुप्ता व गीता देवी के द्वारा एक स्टाम्प पेपर में लिखकर, किस्त पटाने हेतु लेख किया गया था, उनके द्वारा भी किस्त पटाने हेतु दो किस्त 7,750-7,750 रु दिए गए, फिर उनके द्वारा कोई किस्त नहीं दिया गया, शेष रकम को उनके द्वारा गबन कर लिया गया।
जांच उपरांत पुलिस के द्वारा ठगी करना पाए जाने पर, आरोपी लोकेश नायक, जगत नायक,राजेश कुमार गुप्ता , अयोध्या प्रसाद गुप्ता व गीता देवी के विरुद्ध वर्ष 2022 में थाना बगीचा में भा द वि की धारा 420,34 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था।
मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एक आरोपी जगत नायक को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।। शेष आरोपी घटना दिनांक से ही फरार थे, पुलिस उनकी संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी, व आरोपियों की पता साजी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए, पुलिस की टेक्निकल टीम की भी मदद ली जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबीर के जरिए पता चला कि आरोपी राजेश कुमार गुप्ता, अयोध्या प्रसाद गुप्ता व गीता देवी, ग्राम दरीमा जिला सरगुजा में अपने घर में देखे गए हैं, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के द्वारा तत्काल थाना बगीचा से एक पुलिस की टीम सरगुजा रवाना की गई, जिनके द्वारा उक्त तीनों फरार आरोपियों को हिरासत में लेकर वापस लाया गया।
पुलिस की पूछताछ पर आरोपियों के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर, उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले में एक आरोपी लोकेश नायक फरार है, जिसकी पुलिस पता साजी कर रही है, जिसे भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मामले की कार्यवाही व आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक संतलाल आयाम, सहायक उप निरीक्षक बैजन्ती किंडो, प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सिंह, आरक्षक मुकेश पांडे, रमेश गृही व नगर सैनिक कृष्णा दिवाकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन अंकुश के तहत बगीचा क्षेत्र में एक ठगी के मामले में एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। ऑपरेशन अंकुश जारी रहेगा।