*फरसाबाहर से जीतू जायसवाल की रिपोर्ट*
फरसाबाहर विकास खंड के ग्राम पंचायत फरसाबहार के तमामुंडा के जगरनाथ मंदिर में भगवान प्रभु श्री राम नवमीं के उपलक्ष्य में भव्य भंडारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त गण पहुंच भाग लिए साथ ही रैली निकालकर नाच गान के साथ आयोजन किया गया जिसमें फरसाबहार क्षेत्र के बीडीसी श्री दयानिधि मानिक पंच श्री गजानंद सिकली कुम्हार समाज के अध्यक्ष श्री खिरोधर सिकली रामधन बेहरा उपाध्यक्ष गांव के वरिष्ठ कार्यकर्ता हरिशंकर चक्रेश रामप्रसाद बेहरा शिवशंकर बेहरा शिवधन तिलक बेहरा कुम्हार समाज महिला अध्यक्ष श्रीमती मंजुलता बेहरा एवं समस्त समाज के ग्रामीण शामिल हो कर, उत्सव को बहुत ही धूम धाम से मनाया गया,