जशपुर जिले में शिक्षा व्यवस्था खराब है, छात्रों को पढ़ने वाला कोई नहीं जिससे उनका भविष्य खतरे में है,ताज़ा मामला फरसाबाहर विकास खंड के शासकीय प्राथमिक शाला डांगबँधी की है, जहाँ सुबह 8 बजे से 11 बजे तक संचालित होने वाले स्कूल समय से पहले ही शिक्षक गाएब रहे, गांव के ग्रामीण से जब हमने बात की तो उन्होंने बताया की आए थे शिक्षक लेकिन समय से पहले बंद कर के चले गए,साथ ही विद्यालय की कक्षाओं में ताला लटका मिला,ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन शिक्षकों को हर रोज की तरह जल्दी स्कूल में ताला बंद करने की आदत होगी,आरोप है कि निर्धारित समय के पहले ही शिक्षक विद्यालयों से गायब हो जाते हैं, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह मनमानी तरीके से विद्यालय का संचालन हो रहा है.

  1. मामले को लेकर फरसाबाहर के विकास खंड शिक्षा अधिकारी बीईओ दुर्गेश देवगन से जब हमने बात की तो उन्होंने बताया की कारण बताओ नोटस जारी हो गया, आगे की कार्रवाही की जा रही है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *