नाटक प्रतियोगित में कौन मारा बाजी किस नाटक पार्टी को मिला प्रथम पुरस्कार,
जशपुर जिले एंव रायगढ़ जिले में कई सालों अनेक कार्यक्रम में नाटक प्रतियोगिता रखा जाता है, कई विकास खंड एंव गांव में आज अलग अलग समूह बना कर नाटक पार्टी बनाया जाता है, जहाँ कुछ कार्यक्रमों में गांव हो या शहर नाटक का प्रतियोगिता रखा जाता है, तो कही नाटक को खरीदी में बुलाते है, इस कड़ी में फरसाबाहर के साहसपुर पंचायत में नाटक का प्रतियोगिता रखा गया था, जिसमें डुमरिया, सीमाबारी, पड़रीपानी व अन्य क्षेत्र के नाटक प्रेमी इस कार्यक्रम में देखने के लिए आए हुए थे,ग्रामीणों ने रात भर नाटक का कार्यक्रम को देख कर नाच गान किया, साथ ही गांव के महिलाओं सहित बच्चों में भी खास उत्सव देखने को मिला, आप को बता दे की ग्राम पंचायत सहसपुर में 3 नाटक पार्टी भाग लिए थे, जहाँ बागबहार परहाटोली तरफ ग्रामीणों की भीड़ हजारों की संख्या में देखि गई, समिति द्वारा प्रथम पुरस्कार बागबहार परहाटोली, को दिया गया, एंव द्वितीय पुरस्कार कोडाबहरी तृतीया कोरियाकानि हुआ, जहाँ सरपंच, बीडीसी, सहित गण मान्य व्यक्ति शामिल हो हो कर नाटक पार्टी को नगद ईनाम 45000 रूपये दिया गया,