धर्मांतरण मामले को लेकर कुनकुरी में कल आक्रोश रैली,
जशपुर :- कुनकुरी विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में समस्त हिंदू धर्म के लोगों के द्वारा दबाव पूर्वक होली क्रॉस नर्सिंग कॉलेज की हिंदू छात्रा के धर्मांतरण के प्रयास के विरोध में आक्रोश रैली का आयोजन 10 अप्रैल दिन गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे से कुनकुरी के सलियाटोली पंचायत की नर्सरी से कुनकुरी के स्तंभ तक किया जाएगा,एवं मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन देकर धर्मांतरण का प्रयास करने वाले प्राचार्य के ऊपर में उचित कार्यवाही एवं ऐसी संस्थाओं के विरुद्ध लाइसेंस रद्द कर धर्मांतरण का प्रयास करने वाली संस्थाओं के विरुद्ध संस्थाओं के लाइसेंस रद्द करने की कार्यवाही के संबंध में ज्ञापन देने के लिए हजारों की संख्या में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता सम्मिलित होंगेl कुनकुरी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जशपुर राज परिवार के विजय आदित्य सिंह जूदेव ने विचार व्यक्त किया कि हिंदू धर्म के लोगों को ईसाई धर्म में मत्तांतरण एवं धर्मांतरण को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसके लिए हम शासन प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे यदि न्यायोचित कार्यवाही नहीं होती है तब तक हम सड़क पर बैठ कर शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन करेंगेl होली क्रॉस नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने परीक्षा में न बैठने देने एवं नन बन जाने एवं धर्मांतरण का दबाव बनाये जाने की लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह को जशपुर जाकर दी गई थीl जिस पर पुलिस विभाग का कहना है कि फ.आई.र.दर्ज कर कार्रवाई की जा रही हैl वही होली क्रॉस संस्था की प्राचार्य का कहना है कि हमने किसी भी छात्रा पर क़भी धर्मांतरण करने का कोई दबाव नहीं बनाया है,छात्र का अटेंडेंस शॉर्ट था, एवं उसे जो असाइनमेंट प्रोजेक्ट दिए गए थे उन्हें उसने पूरा नहीं किया थाl हमारी संस्था को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा हैl हम ऐसे सभी आरोप का खंडन करते हैं l