महकुल समाज की ऐतिहासिक महासभा सम्पन्न:
परमेश्वर यादव के माहकूल प्रान्त अध्यक्ष बनने पर पूर्व विधायक यू. डी. मिंज और मनोज सागर यादव ने दी शुभकामनाएँ
जशपुर,
लुडेग के वृंदावन परिसर में महकुल समाज की विराट महासभा सम्पन्न हुई, जिसमें पूरे प्रांत से लगभग 7000 समाजबंधु एकत्रित हुए। यह आयोजन मूलतः निर्वाचन हेतु प्रस्तावित था, किन्तु समाज में बढ़ती परिपक्वता, समरसता और एकता के प्रतीकस्वरूप, सर्वसम्मति से गौरव युवा मंच के समन्वय में नव कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस ऐतिहासिक निर्णय को उपस्थित जनसमूह ने खुले मन से स्वीकार किया।
नवगठित कार्यकारिणी इस प्रकार घोषित की गई —प्रदेश अध्यक्ष: श्री परमेश्वर यादव,उपाध्यक्ष: श्री गोविन्द यादव एवं श्री हरीश खूंटीया
कोषाध्यक्ष: श्री चुणामानी यादव
सचिव: श्री प्रकाश यादव, कोतबा को निर्वाचित किया गया.
इस गौरवशाली क्षण पर पूर्व विधायक यू. डी. मिंज ने हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि “समाज की सेवा और संगठन के प्रति समर्पित मेरे पुराने साथी परमेश्वर यादव जैसे युवा नेतृत्व के साथ यह कार्यकारिणी समाज को एक नई दिशा और ऊँचाई देगी। यह बदलाव महज पदों का नहीं, बल्कि सोच का है। शिक्षा, स्वास्थ्य, राजनीति और सामाजिक चेतना इन सभी क्षेत्रों में यह टीम नई ऊर्जा का संचार करेगी।”
वहीं समाजसेवी मनोज सागर यादव ने भी अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए कहा कि
“त्याग और समन्वय ही समाज को आगे ले जाते हैं। जब विचार और प्रयास एकसूत्र में बंधते हैं, तब नई राहें बनती हैं। नव निर्वाचित कार्यकारिणी को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ—आपका हर निर्णय समाज को मजबूती और सम्मान की ओर ले जाए, यही कामना है।”
यह महासभा न केवल एक संगठनात्मक निर्णय का अवसर रही, बल्कि समाज में बढ़ती चेतना, एकता और समरसता का जीवंत उदाहरण भी बनी।