मुख्यमंत्री ने कक्षा 10 वीं में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले नमन खुंटिया से मोबाइल से बात कर दी बधाई

जशपुरनगर, 7 मई 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कक्षा 10 वीं में 99.17 प्रतिशत् के साथ पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जशपुर के नमन खुंटिया से मोबाइल पर बात कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री ने नमन से पूछा कि क्या उसे उम्मीद थी कि वे टॉप पर आयेंगे और वे आगे क्या करना चाहते हैं। शुभम ने बताया कि वे इसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे। नमन ने बताया कि उनकी गणित विषय में रुचि है और वे आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनका सपना जरूर पूरा होगा। मुख्यमंत्री ने नमन की इस उपलब्धि के लिए उनके माता- पिता को भी बधाई दी। पत्थलगांव के रहने वाले नमन के पिता अर्जुन यादव दुकान चलाते हैं। उनके पिता और माता श्रीमती हरावती यादव ने बेटे की इस उपलब्धि पर बहुत प्रसन्न है।
मुख्यमंत्री ने आज मंत्रालय महानदी भवन में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं का परिणाम जारी किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके परिजनों और गुरूजनों को भी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *