जशपुर /तपकरा

गुंडागर्दी के मामले में एक साल से फरार एक आरोपी व चोरी के मामले में दो साल से फरार तीन आरोपी सहित कुल चार फरार आरोपियों को जशपुर पुलिस ने धर दबोचा
➡️ थाना तपकरा क्षेत्रांतर्गत चोरी के मामले में गिरफ्तार फरार तीन आरोपियों के नाम क्रमशः- 1.विकाश केरकेट्टा, उम्र 22वर्ष निवासी जबला, थाना तपकरा जिला जशपुर (छ. ग)
2. बादल कश्यप, उम्र 24 वर्ष, निवासी चक्रेश टोली, थाना तपकरा, जिला जशपुर (छ. ग)
3. ऋतिक साय, उम्र 20वर्ष, निवासी बत्रा टोली, थाना तपकरा, जिला जशपुर (छ.ग)
➡️ थाना बागबहार क्षेत्रांतर्गत गुंडा गर्दी, मारपीट के मामले गिरफ्तार फरार आरोपी का नाम:- 1. कृष्णा यादव उम्र 23वर्ष, निवासी सिकिरमा, विदुरपुर थाना फरसाबहार, जिला जशपुर (छ. ग)
➡️ गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व दिशा निर्देश में जिले के विभिन्न पुराने आपराधिक प्रकरणों में फरार आरोपियों के पतासाजी व गिरफ्तारी हेतु प्राथमिकता के आधार पर विशेष अभियान चलाया गया है, जिससे कि मुखबिर की सूचना व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस को सफलता भी मिल रही है।
➡️ इसी तारतम्य में तपकरा पुलिस के द्वारा थाना तपकरा क्षेत्रांतर्गत चोरी के अलग अलग प्रकरणों में फरार आरोपियों पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है।
➡️थाना तपकरा क्षेत्रांतर्गत मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि उक्त पकड़े गए तीन फरार आरोपियों में से एक विकाश केरकेट्टा के द्वारा वर्ष 2023 में अपने साथियों के साथ मिलकर, तपकरा निवासी, व्यापारी संजय कुमार गुप्ता के निजी घर, व पेशे से शिक्षक महेंद्र कसेर के किराए के मकान में चोरी की गई थी, चोरी में शामिल विकाश केरकेट्टा के अन्य साथियों को पुलिस के द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था। विकाश केरकेट्टा घटना दिनांक से ही फरार था, जिसकी पुलिस के द्वारा पता साजी की जा रही थी, कि इसी दौरान तपकरा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि फरार आरोपी विकाश केरकेट्टा, अपने घर तपकरा में आया हुआ, जिस पर तपकरा पुलिस के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए , घेराबंदी कर दिनांक 03.04.25 को आरोपी को उसके घर से हिरासत में लिया गया।

➡️इसी प्रकार थाना तपकरा क्षेत्रांतर्गत चोरी के एक अन्य मामले में फरार अन्य दो आरोपी बादल कश्यप व ऋतिक साय के द्वारा वर्ष 2024 में तपकरा निवासी मीना सिंह के घर में घुसकर आलमीरा तोड़ कर 10000रुपए व पायल की चोरी की गई थी, उक्त दिनों आरोपी घटना दिनांक से ही फरार थे, पुलिस के द्वारा उक्त दोनों फरार आरोपियों की पातासाजी की जा रही थी, कि दिनांक 03.04.25 को पुलिस को मुखबीर की सूचना व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से फरार आरोपी बादल कश्यप का ग्राम धौरासांड में होना पाए जाने व दूसरे आरोपी ऋतिक साय को ग्राम पतराटोली, जशपुर में होना पाए जाने पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर दोनो आरोपियों को पुलिस के द्वारा पकड़ने में सफलता मिली है।
➡️ थाना तपकरा क्षेत्रांतर्गत चोरी के अलग अलग प्रकरणों में फरार तीनों आरोपियों क्रमशः 1.विकाश केरकेट्टा, उम्र 22वर्ष निवासी जबला, थाना तपकरा जिला जशपुर (छ. ग)
2. बादल कश्यप, उम्र 24 वर्ष, निवासी चक्रेश टोली, थाना तपकरा, जिला जशपुर (छ. ग)
3. ऋतिक साय, उम्र 20वर्ष, निवासी बत्रा टोली, थाना तपकरा, जिला जशपुर (छ.ग) को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
➡️थाना बागबहार क्षेत्रांतर्गत गुंडागर्दी व मारपीट के मामले में पुलिस की गिरफ्त में आए फरार आरोपी कृष्णा यादव के मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि उसके द्वारा अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर दिनांक 30.03.24 को थाना बागबहार क्षेत्रांतर्गत कुकुरभुका निवासी लक्ष्मण यादव के घर में, रात्रि के समय घुस कर लक्ष्मण यादव व उसकी पत्नी से मारपीट, गालीगलौच तथा घर में तोड़ फोड़ की गई थी, जिसके सम्बन्ध उसके तथा उसके साथियों के विरुद्ध थाना बागबहार में भा. द. वि. की धारा 149,294,323,325,427,147,148,149 के तहत अपराध पंजीबद्ध है, मामले में कृष्ण यादव के अन्य साथियों के विरुद्ध पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा चुकी है। कृष्णा यादव घटना दिनांक से ही फरार था। कृष्णा यादव आदतन शातिर अपराधी है, इसके विरुद्ध वर्ष 2023 में थाना कुनकुरी में डकैती के लिए भा.द.वि. 393,395 के तहत अपराध पंजीबद्ध है, जिस मामले में वह जेल भी जा चुका है।
➡️आरोपी कृष्णा यादव के विरुद्ध चोरी के लिए चौकी दोकड़ा में भी वर्ष 2024 में भा. द. वि की धारा 379,411 के तहत मामला पंजीबद्ध है, जिस मामले में भी पुलिस के द्वारा कृष्णा यादव की पातासाजी की जा रही है, कि इसी दौरान थाना बागबहार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि फरार आरोपी कृष्णा यादव बागबहार आया हुआ है, जिस पर थाना बागबहार पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर फरार आरोपी कृष्णा यादव को दिनांक 05.04.25 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, पुराने मामलों के वर्षों से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष प्रयास करें, टेक्निकल टीम की सहायता ले। इसी क्रम में चोरी व गुंडागर्दी के पुराने प्रकरणों में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, आगे भी अभियान जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *