नशे की हालत में पति ने की अपनी ही पत्नी की, हत्या, जशपुर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर भेजा जेल,
नशे की हालत में पति ने की अपनी ही पत्नी की, लकड़ी की लाठी से वार कर की हत्या, जशपुर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर भेजा जेल,घर के अनाज व बर्तन को बेचकर शराब पीने के नाम पर हुआ था पति व पत्नी में विवाद
हत्या में प्रयुक्त लकड़ी की लाठी की भी pulish ने किया जप्त*
मामला थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम कदमटोली, घोलेंग का
आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर में हत्या के लिए बी एन एस की धारा 103(1) के तहत् अपराध पंजीबद्ध
नाम आरोपी:- 1.राजेश तेंदुआ, उम्र 46 वर्ष, निवासी घोलेंग कदमतोली, , थाना सिटी कोतवाली जशपुर( छ. ग)
नाम मृतिका :- बिरसमुनि बाई पति राजेश तेंदुआ, उम्र 45 वर्ष,घोलेंग कदमतोली, , थाना सिटी कोतवाली जशपुर( छ. ग)
👉मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 11.01.25 को सूचक महेंद्र तेंदुआ उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम घोलेंग कदम टोली ,थाना सिटी कोतवाली जशपुर से पुलिस को सूचना मिली कि उसके ग्राम घोलेंग कदम टोली में उसके पड़ोस में रहने वाली बिरसमुनि बाई, की उसके पति राजेश तेंदुआ के द्वारा हत्या कर दी गई है, सूचना पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सूचना तस्दीक हेतु तत्काल घटना स्थल जाकर मृतिका बिरसमुनि बाई के शव का पंचनामा किया गया, प्रथम दृष्टिया मामला हत्या से संबंधित पाए जाने पर पुलिस के द्वारा शव का डॉक्टर से पोस्ट मार्डम कराया गया, पोस्ट मार्डम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा लाठी डंडे से आई चोट, व गला दबाने से मौत होना बताने पर, पुलिस के द्वारा संदेही आरोपी पति राजेश तेंदुआ उम्र 46 वर्ष को हिरासत में लेकर , हत्या हेतु बी एन एस की धारा 103(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।
➡️विवेचना दौरान पुलिस की पूछताछ में आरोपी पति राजेश तेंदुआ उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम घोलेंग कदम टोली, ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि मृतिका बिरसमुनी व वह पति -पत्नी हैं, दिनांक 10.04.25 को उसकी पत्नी मृतिका बिरसमुनी जो शराब पीने की आदि थी, घर में रखे अनाज व बर्तन को बेचकर शराब पी ली थी, जब आरोपी राजेश तेंदुआ शाम को घर लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी नशे में थी, व आरोपी भी शराब के नशे में था, इसी दौरान, घर की देखरेख, अनाज व बर्तन को बेचकर शराब पीने के नाम से आरोपी व उसकी पत्नी मृतिका बिरसमुनि के बीच वाद विवाद होने पर, गुस्से में आकर आरोपी राजेश तेंदुआ ने घर में रखी लकड़ी की लाठी से मृतिका के सिर, छाती, कमर में वार कर, अपनी पत्नी मृतिका बिरसमुनि बाई के गले को दबाकर उसकी हत्या कर दी तथा मृतिका बिरसमुनि बाई को घसीटकर अपने कमरे में लाया एवं जमीन में सुलाकर उसके ऊपर कपड़ा ढंक दिया था।
➡️ पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लकड़ी की लाठी को भी आरोपी के कब्जे से बरामद कर लिया है।
➡️आरोपी राजेश तेंदुआ उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम घोलेंग कदम टोली थाना सिटी कोतवाली जशपुर के द्वारा अपराध स्वम स्वीकार करने व आरोपी के विरुद्ध पर्याप्य अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।